कपिल शर्मा देंगे तीसरा रिसेप्शन, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत - News Latest News On Current Affairs And Live News.

Breaking

Friday, January 25, 2019

कपिल शर्मा देंगे तीसरा रिसेप्शन, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत

बॉलीवुड में इन दिनों कई रिसेप्शन रखने का ट्रेंड चला है. जहां दीपवीर ने पहले अपने शादी के बाद 4 रिसेप्शन दिए. जिसके बाद निक और प्रियंका ने भी अपनी शादी के तीन रिसेप्शन किए थे. वहीं पिछले साल कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12-13 दिसंबर को धूमधाम से शादी की थी. जहां उन्होंने 24 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था. लेकिन अब कपिल एक और रिसेप्शन की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल का ये रिसेप्शन दिल्ली में होगा जहां इस पार्टी में कई राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स शिरकत करते नजर आएंगे. वहीं खास बात तो ये है कि इस रिसेप्शन पार्टी में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. ऐसी खबर सामने आ रही है. इस रिसेप्शन में आकार मोदी जी कपिल और गिन्नी के साथ मिलकर उन्हें शादी की मुबारकबाद देंगे. [  यह भी पढ़ें: Wedding pictures: एक दूजे के हुए प्रतीक और सान्या शादी की तस्वीरें आईं सामने, यहां देखिए ] वहीं अब तक ये बात साफ नहीं है कि ये रिसेप्शन किस तारीख को होगा. दूसरी तरफ हाल ही में कपिल शर्मा मोदी जी से मिले थे जहां प्रधानमंत्री ने कपिल शर्मा के बेहतरीन सेंस ऑप ह्यूमर की तारीफ भी की थी.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/entertainment/kapil-sharma-will-be-giving-his-third-wedding-reception-narendra-modi-will-be-the-guest-read-the-details-186269.html
बॉलीवुड में इन दिनों कई रिसेप्शन रखने का ट्रेंड चला है. जहां दीपवीर ने पहले अपने शादी के बाद 4 रिसेप्शन दिए. जिसके बाद निक और प्रियंका ने भी अपनी शादी के तीन रिसेप्शन किए थे. वहीं पिछले साल कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12-13 दिसंबर को धूमधाम से शादी की थी. जहां उन्होंने 24 दिसंबर को मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था. लेकिन अब कपिल एक और रिसेप्शन की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल का ये रिसेप्शन दिल्ली में होगा जहां इस पार्टी में कई राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स शिरकत करते नजर आएंगे. वहीं खास बात तो ये है कि इस रिसेप्शन पार्टी में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. ऐसी खबर सामने आ रही है. इस रिसेप्शन में आकार मोदी जी कपिल और गिन्नी के साथ मिलकर उन्हें शादी की मुबारकबाद देंगे. [  यह भी पढ़ें: Wedding pictures: एक दूजे के हुए प्रतीक और सान्या शादी की तस्वीरें आईं सामने, यहां देखिए ] वहीं अब तक ये बात साफ नहीं है कि ये रिसेप्शन किस तारीख को होगा. दूसरी तरफ हाल ही में कपिल शर्मा मोदी जी से मिले थे जहां प्रधानमंत्री ने कपिल शर्मा के बेहतरीन सेंस ऑप ह्यूमर की तारीफ भी की थी.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages