Shocking: प्रीति जिंटा के पास ये काम करना चाहती हैं कैटरीना कैफ, जानिए - News Latest News On Current Affairs And Live News.

Breaking

Friday, January 25, 2019

Shocking: प्रीति जिंटा के पास ये काम करना चाहती हैं कैटरीना कैफ, जानिए

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में कैटरीना ने फिल्म के सेट से एक खास वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में कैटरीना कैफ क्रिकेट खेलते नजर आईं थीं. वहीं कैटरीना के इस वीडियो में उन्हें जमकर जिसमें वह जमकर छक्‍के-चौके जड़ते हुए देखा गया था. View this post on Instagram Pack up ke baad #bharat sets as the World Cup nears @anushkasharma perhaps u could put in a small word for me with the captain of the team some room for improvement in my swing, but over all not a bad all rounder #apnatimeaayega @kkulsumsyeda A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jan 21, 2019 at 10:18pm PST इस वीडियो के कैटरीना के फैन्स ने खूब पसंद कीया था. जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने उनके इस अंदाज को पसंद भी किया. जहां उनकी बैटिंग को देखकर उन्हें क्रिकेट टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें अपनी टीम से खेलने के लिए न्योता भी दे दिया है. जी हां कैटरीना के इस वीडियो को देखने के बाद प्रीति खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने कैटरीना को अपनी टीम से जुड़ने को कहा है. [ यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा देंगे तीसरा रिसेप्शन, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत ] प्रीति जिंटा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि प्रीति ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि ''बहुत बढ़िया, हमें आपको काम पर रखना चाहिए'' जहां प्रीति जिंटा के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि ''प्लीज ऐसा करदो मुझे भी खेलने दो'' वाकई जिस तरह से कैटरीना ने बोल की धुनाई की उन्हें एक मौका तो मिलना ही चाहिए.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/entertainment/katrina-kaif-wants-to-do-this-work-preeti-zinta-read-the-details-186315.html
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में कैटरीना ने फिल्म के सेट से एक खास वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में कैटरीना कैफ क्रिकेट खेलते नजर आईं थीं. वहीं कैटरीना के इस वीडियो में उन्हें जमकर जिसमें वह जमकर छक्‍के-चौके जड़ते हुए देखा गया था. View this post on Instagram Pack up ke baad #bharat sets as the World Cup nears @anushkasharma perhaps u could put in a small word for me with the captain of the team some room for improvement in my swing, but over all not a bad all rounder #apnatimeaayega @kkulsumsyeda A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Jan 21, 2019 at 10:18pm PST इस वीडियो के कैटरीना के फैन्स ने खूब पसंद कीया था. जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने उनके इस अंदाज को पसंद भी किया. जहां उनकी बैटिंग को देखकर उन्हें क्रिकेट टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें अपनी टीम से खेलने के लिए न्योता भी दे दिया है. जी हां कैटरीना के इस वीडियो को देखने के बाद प्रीति खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने कैटरीना को अपनी टीम से जुड़ने को कहा है. [ यह भी पढ़ें : कपिल शर्मा देंगे तीसरा रिसेप्शन, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत ] प्रीति जिंटा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि प्रीति ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि ''बहुत बढ़िया, हमें आपको काम पर रखना चाहिए'' जहां प्रीति जिंटा के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि ''प्लीज ऐसा करदो मुझे भी खेलने दो'' वाकई जिस तरह से कैटरीना ने बोल की धुनाई की उन्हें एक मौका तो मिलना ही चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages