झारखंड में 3 साल पहले 3 मेडिकल कॉलेज थे, आज एक ही दिन में 3 कॉलेज खोले जा रहे हैं: PM मोदी - News Latest News On Current Affairs And Live News.

Breaking

Monday, February 18, 2019

झारखंड में 3 साल पहले 3 मेडिकल कॉलेज थे, आज एक ही दिन में 3 कॉलेज खोले जा रहे हैं: PM मोदी

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्य भी गिनाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो काम किया जा रहा है वह उस काम को और गति देने के लिए झारखंड आए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में तीन साल पहले सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज थे और अब वह एक ही दिन में तीन मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'देवघर में एम्स के बाद आज दुमका, हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कालेज का उद्धघाटन इन्हीं प्रयासों का विस्तार है.' शिक्षा और विरासत पर है सरकार की नजर हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में सरकार के प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'स्कूली शिक्षा हो या फिर उच्च शिक्षा आदिवासी समाज के युवा साथियों को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है. आचार्य विनोबा भावे विश्व-विद्यालय में सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज बनने से यहां के समाज और संस्कृति को जानने और आने वाली पीढ़ियों तक समाज के संस्कारों को पहुंचाने में मदद मिलेगी.' पीएम मोदी ने झारखंड में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन स्कूल शुरू हो चुके हैं और 70 नए स्कूलों पर काम चल रहा है. शिक्षा के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की विरासत और इतिहास को भी बचाए रखने में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा बनाए जा रहे बिरसा मुंडा संग्रहालय का भी जिक्र किया.

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/politics/prime-minister-narendra-modi-said-in-jharkhand-hazaribag-that-he-came-to-speed-up-projects-no-192946.html
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत पुलवामा हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्य भी गिनाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो काम किया जा रहा है वह उस काम को और गति देने के लिए झारखंड आए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में तीन साल पहले सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज थे और अब वह एक ही दिन में तीन मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'देवघर में एम्स के बाद आज दुमका, हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कालेज का उद्धघाटन इन्हीं प्रयासों का विस्तार है.' शिक्षा और विरासत पर है सरकार की नजर हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में सरकार के प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'स्कूली शिक्षा हो या फिर उच्च शिक्षा आदिवासी समाज के युवा साथियों को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है. आचार्य विनोबा भावे विश्व-विद्यालय में सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज बनने से यहां के समाज और संस्कृति को जानने और आने वाली पीढ़ियों तक समाज के संस्कारों को पहुंचाने में मदद मिलेगी.' पीएम मोदी ने झारखंड में एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन स्कूल शुरू हो चुके हैं और 70 नए स्कूलों पर काम चल रहा है. शिक्षा के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की विरासत और इतिहास को भी बचाए रखने में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा बनाए जा रहे बिरसा मुंडा संग्रहालय का भी जिक्र किया.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages