ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में एक समय कंगारू टीम की हालात बुरी हो गई थी, लेकिन उप कप्तान ट्रेविस हेड और जो बर्न्स ने 300 रन से अधिक की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला. बर्न्स जहां 172 रन पर अभी भी खेल रहे हैं. वहीं हेड ने अपना मेडन टेस्ट शतक जड़ा. पहला शतक जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान भावुक हो गए. उन्होंने उपना यह शतक अपने सबसे करीबी दोस्त और स्टेट टीम के साथी फिलिप ह्यूज को समर्पित किया. 2014 में शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से ह्यूज की मौत हो गई थी. अपने साथी के इस तरह से दुनिया छोड़ जाने से दुखी हेड ने कहा कि ईमानदारी से मैं थोड़ा भावुक हूं. शतक के दौरान उस पर क्रीज पर उनके साथ बर्न्स मौजूद थे. जब हेड मेडन शतक लगाने के बाद अधिक भावुक हुए तो बर्न्स ने उन्हें उतनी ही मजबूती से गले लगाया. 28 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद हेड और बर्न्स ने 308 रन की साझेदारी की. टेस्ट क्रिकेट में यह एक जोड़ी की सर्वोच्च पारी है.पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं. जो बर्न्स 172 और पैटरसन 25 रन पर खेल रहे हैं.
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/sports/travis-head-pays-tribute-to-phillip-hughes-upon-reaching-his-maiden-test-century-188386.html
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment