दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बुधवर को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 35 रन से मात देकर वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. साल 2017 के बाद कंगारू टीम की यह पहली बाइलेटरल सीरीज जीत है लेकिन इस जीत के साथ साथ जो बात ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी वह था कोटला के मैदान का स्कोर बोर्ड. बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली के इस पुराने मैदान के मैन्युल स्कोर बोर्ड ने डीडीसीए की दुनियाभर में फजीहत कर दी. दरअसल इस मुकाबले में दिल्ली के इस मैन्युअल स्कोर बोर्ड पर कई कंगारू खिलाड़ियों के नामों की स्पैलिंग गलत थी जिसके चलते किसी और ने नहीं बल्कि खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डीडीसीए को ट्रोल कर दिया. स्पैलिंग की इन गलतियों पर चुटकी लेते हुए क्रिरकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया उनकी टीम में कई नए खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. दरअसल इस मैच में हाथ से चलने वाले स्कोर बोर्ड पर पैट कमिंस के नाम की स्पैलिंग PAT CUMMINS की जगह PAT COMMINS लिखा गया. वहीं ग्लेन मैक्सवेल के नाम की स्पैलिंग GLEN MAXWELL की जगह MEXWELL लिखा गया. Couple new players debuting for the Aussies? #INDvAUS pic.twitter.com/CLoZ9JWWN5 — cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019 स्कोर बोर्ड पर महज स्पैलिंग की गलतियां ही नहीं थी. बल्कि कंगारू प्लेइंग इलेवन में मौजूद मार्कस स्टोइनिसस, एश्टन टर्नर और जे रिचर्डसन की जगह डॉर्सी शॉर्ट, एड्रयू टाय और जेसन बेहरनड्रॉफ को प्लेइंग इलेवन में दिखाया गया. स्कोर बोर्ड की इन गलतियों को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/sports/india-vs-australia-delhi-odi-ddca-score-board-crciket-australia-sd-196154.html
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बुधवर को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 35 रन से मात देकर वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. साल 2017 के बाद कंगारू टीम की यह पहली बाइलेटरल सीरीज जीत है लेकिन इस जीत के साथ साथ जो बात ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी वह था कोटला के मैदान का स्कोर बोर्ड. बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली के इस पुराने मैदान के मैन्युल स्कोर बोर्ड ने डीडीसीए की दुनियाभर में फजीहत कर दी. दरअसल इस मुकाबले में दिल्ली के इस मैन्युअल स्कोर बोर्ड पर कई कंगारू खिलाड़ियों के नामों की स्पैलिंग गलत थी जिसके चलते किसी और ने नहीं बल्कि खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डीडीसीए को ट्रोल कर दिया. स्पैलिंग की इन गलतियों पर चुटकी लेते हुए क्रिरकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया उनकी टीम में कई नए खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. दरअसल इस मैच में हाथ से चलने वाले स्कोर बोर्ड पर पैट कमिंस के नाम की स्पैलिंग PAT CUMMINS की जगह PAT COMMINS लिखा गया. वहीं ग्लेन मैक्सवेल के नाम की स्पैलिंग GLEN MAXWELL की जगह MEXWELL लिखा गया. Couple new players debuting for the Aussies? #INDvAUS pic.twitter.com/CLoZ9JWWN5 — cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019 स्कोर बोर्ड पर महज स्पैलिंग की गलतियां ही नहीं थी. बल्कि कंगारू प्लेइंग इलेवन में मौजूद मार्कस स्टोइनिसस, एश्टन टर्नर और जे रिचर्डसन की जगह डॉर्सी शॉर्ट, एड्रयू टाय और जेसन बेहरनड्रॉफ को प्लेइंग इलेवन में दिखाया गया. स्कोर बोर्ड की इन गलतियों को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment