प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल के एकदिवसीय दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी नॉर्थ 24 परगना और दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी के साथ राज्य में बीजेपी के लोकसभा चुनावी अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को दुर्गापुर में प्रधानमंत्री के बैनर्स पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मामले पर बोलते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, 'दुर्गापुर में पीएम मोदी के रैली स्थल से मात्र 50 से 70 मीटर की दूरी पर पीएम मोदी के बैनर्स के ऊपर ममता बनर्जी का पोस्टर लगा दिया गया है. इससे साबित होता है कि राज्य में लोकतंत्र है ही नहीं.' उन्होंने कहा, 'जब पार्टी के एक कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया तो उसपर हमला भी किया गया.' Rahul Sinha, BJP: We have lodged a complaint with the police. We believe that PM Modi's meeting will be historic and successful. #WestBengal https://t.co/S1NytUIEfH — ANI (@ANI) February 1, 2019 राहुल सिन्हा ने आगे बताया कि हमने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली ऐतिहासिक और सफल होगी.' केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी प्रधानमंत्री मोदी की पोस्टर फाड़ने की घटना की आलोचना की है. Heights of indecency portrayed by TMC. Prior to the visit of our honourable PM @narendramodi Ji, his posters are been torn in Durgapur & instead Mamta Banerjee’s posters are being stuck on top of it! TMC goons have attacked BJP Karyakartas. @BJP4India @sambitswaraj @BJP4Bengal pic.twitter.com/77dAGLpw5u — Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 1, 2019 दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व प्रधानमंत्री मोदी की दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व है. ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. मूल रूप से यह समुदाय पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से यहां आया था. धार्मिक अत्याचार की वजह से 1950 के दशक में इन लोगों ने यहां पर पनाह ली थी. मतुआ संप्रदाय की महारानी वीणापाणि देवी के घर के नजदीक रैली का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी की प्रदेश इकाई को उम्मीद है कि मोदी ठाकुरनगर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोलेंगे. पश्चिम बंगाल में मतुआ लोगों की आबादी 30 लाख होने का अनुमान है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर इस समुदाय का प्रभाव है. दुर्गापुर रैली का आयोजन राज्य में बीजेपी के ‘गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम’ के तहत होगा. औद्योगिक नगर दुर्गापुर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के नजदीक है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल का प्रतिनिधित्व करते हैं.
from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/politics/narendra-modi-posters-are-been-torn-in-durgapur-and-mamta-banerjee-posters-are-being-stuck-on-top-of-it-ta-188588.html
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल के एकदिवसीय दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी नॉर्थ 24 परगना और दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी के साथ राज्य में बीजेपी के लोकसभा चुनावी अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को दुर्गापुर में प्रधानमंत्री के बैनर्स पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मामले पर बोलते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, 'दुर्गापुर में पीएम मोदी के रैली स्थल से मात्र 50 से 70 मीटर की दूरी पर पीएम मोदी के बैनर्स के ऊपर ममता बनर्जी का पोस्टर लगा दिया गया है. इससे साबित होता है कि राज्य में लोकतंत्र है ही नहीं.' उन्होंने कहा, 'जब पार्टी के एक कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया तो उसपर हमला भी किया गया.' Rahul Sinha, BJP: We have lodged a complaint with the police. We believe that PM Modi's meeting will be historic and successful. #WestBengal https://t.co/S1NytUIEfH — ANI (@ANI) February 1, 2019 राहुल सिन्हा ने आगे बताया कि हमने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, 'हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली ऐतिहासिक और सफल होगी.' केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी प्रधानमंत्री मोदी की पोस्टर फाड़ने की घटना की आलोचना की है. Heights of indecency portrayed by TMC. Prior to the visit of our honourable PM @narendramodi Ji, his posters are been torn in Durgapur & instead Mamta Banerjee’s posters are being stuck on top of it! TMC goons have attacked BJP Karyakartas. @BJP4India @sambitswaraj @BJP4Bengal pic.twitter.com/77dAGLpw5u — Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 1, 2019 दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व प्रधानमंत्री मोदी की दोनों रैलियों के आयोजन स्थल का राजनीतिक महत्व है. ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की अच्छी खासी आबादी है. मूल रूप से यह समुदाय पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से यहां आया था. धार्मिक अत्याचार की वजह से 1950 के दशक में इन लोगों ने यहां पर पनाह ली थी. मतुआ संप्रदाय की महारानी वीणापाणि देवी के घर के नजदीक रैली का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी की प्रदेश इकाई को उम्मीद है कि मोदी ठाकुरनगर में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बोलेंगे. पश्चिम बंगाल में मतुआ लोगों की आबादी 30 लाख होने का अनुमान है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले में कम से कम पांच लोकसभा सीटों पर इस समुदाय का प्रभाव है. दुर्गापुर रैली का आयोजन राज्य में बीजेपी के ‘गणतंत्र बचाओ कार्यक्रम’ के तहत होगा. औद्योगिक नगर दुर्गापुर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के नजदीक है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Sunday, February 3, 2019
बंगाल: रैली से पहले PM मोदी के फाड़े गए पोस्टर, ऊपर लगी ममता की होर्डिंग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment