देखिए कैसे एक साथ कई सितारे सुपर सेल्फी में आए नजर - News Latest News On Current Affairs And Live News.

Breaking

Thursday, March 14, 2019

देखिए कैसे एक साथ कई सितारे सुपर सेल्फी में आए नजर

हाल ही में मुकेश के बडे बेटे आकाश अंबानी की शादी की पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. एक साथ इतने सारे सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर इस शादी की पार्टी की रौनक ही बढ़ा दी. इस मौके पर सभी स्टार्स बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. एक साथ कई स्टार्स आए नजर हाल ही में हुई इस शादी की पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए. प्रियंका चोपड़ा भी अपने एक कार्यक्रम को छोड़कर इस पार्टी में चार चांद लगाने पहुंची थीं. इस पार्टी के खत्म होने के बाद सभी एक साथ मिलते-जुलते नजर आए. सभी स्टार्स ने एक साथ सेल्फी ली. फिल्म राइटर और फोटोग्राफर मुश्ताक शेख ने एक साथ मौजूद इन सारे स्टार्स के साथ एक सुपर सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. View this post on Instagram The most super loaded Bollywood selfie of the season. Smiles & glam unlimited. #aboutlastnight #friends #happyshinypeople #bollywood #selfie #madness #smiles #atrohinis #mumbai #mumbailife #priyankachopra #tabu #jhanvikapoor #ishaankhattar #mushtaqshiekh #mushtaqsheikh #humaqureshi #jacquelinefernandez #aayushsharma #shushantsinghrajput #writerslife #mumbaikar #maharashtra #bandra #author #contentcreator #creativeproducer #india #mumbai_diaries #mumbai_ig A post shared by Mushtaq Shiekh (@mushtaqshiekh) on Mar 11, 2019 at 1:06am PDT कौन-कौन रहा मौजूद? आपको बता दें कि, इस पार्टी में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड सितारों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, तब्बू, सुशांत सिंह राजपूत, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर समेत कई सारे सितारे नजर आए. प्रियंका चोपड़ा ने इस पार्टी केबाद दूसरे कई सितारों के साथ एक-एक करके कई सारी सेल्फी भी ली.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/entertainment/bollywood-stars-came-in-one-selfie-mushtaq-shaikh-shared-on-instagram-social-media-akash-ambani-shloka-priyanka-chopra-196018.html
हाल ही में मुकेश के बडे बेटे आकाश अंबानी की शादी की पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. एक साथ इतने सारे सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर इस शादी की पार्टी की रौनक ही बढ़ा दी. इस मौके पर सभी स्टार्स बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. एक साथ कई स्टार्स आए नजर हाल ही में हुई इस शादी की पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए. प्रियंका चोपड़ा भी अपने एक कार्यक्रम को छोड़कर इस पार्टी में चार चांद लगाने पहुंची थीं. इस पार्टी के खत्म होने के बाद सभी एक साथ मिलते-जुलते नजर आए. सभी स्टार्स ने एक साथ सेल्फी ली. फिल्म राइटर और फोटोग्राफर मुश्ताक शेख ने एक साथ मौजूद इन सारे स्टार्स के साथ एक सुपर सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. View this post on Instagram The most super loaded Bollywood selfie of the season. Smiles & glam unlimited. #aboutlastnight #friends #happyshinypeople #bollywood #selfie #madness #smiles #atrohinis #mumbai #mumbailife #priyankachopra #tabu #jhanvikapoor #ishaankhattar #mushtaqshiekh #mushtaqsheikh #humaqureshi #jacquelinefernandez #aayushsharma #shushantsinghrajput #writerslife #mumbaikar #maharashtra #bandra #author #contentcreator #creativeproducer #india #mumbai_diaries #mumbai_ig A post shared by Mushtaq Shiekh (@mushtaqshiekh) on Mar 11, 2019 at 1:06am PDT कौन-कौन रहा मौजूद? आपको बता दें कि, इस पार्टी में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड सितारों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, तब्बू, सुशांत सिंह राजपूत, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर समेत कई सारे सितारे नजर आए. प्रियंका चोपड़ा ने इस पार्टी केबाद दूसरे कई सितारों के साथ एक-एक करके कई सारी सेल्फी भी ली.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages