Saand Ki Aankh: ये क्या कर रही हैं तापसी पन्नू? साथ में हैं एक और एक्ट्रेस - News Latest News On Current Affairs And Live News.

Breaking

Thursday, March 14, 2019

Saand Ki Aankh: ये क्या कर रही हैं तापसी पन्नू? साथ में हैं एक और एक्ट्रेस

तापसी पन्नू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिनों का समय ही बीता है लेकिन ये जमकर कमा कर रही है. लेकिन इस फिल्म के बाद तापसी जल्दी ही एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. ‘सांड की आंख’ में आएंगी नजर तापसी पन्नू ‘बदला’ के बाद अब अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी. इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो गांव की एक महिला के रूप में नजर आ रही हैं. वो एकदम देसी अवतार में दीवार पर गोबर थाप रही हैं. उनके साथ एक और एक्ट्रेस ऐसा करती हुई इस तस्वीर में नजर आ रही हैं. तापसी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘के खुश्बू आन लाग री है...दिखे कुछ कमाल का पक रहा है...’ के ख़ुस्बू आन लाग री है...... दिखे कुछ कमाल का पक रेहा है.... what say @bhumipednekar #SaandKiAankh #साँडकीआँख #ComingSoon pic.twitter.com/SU0A9pzx7Y — taapsee pannu (@taapsee) March 11, 2019 अनुराग कश्यप कर रहे हैं प्रोड्यूस आफकी जानकारी क लिए बता दें कि, इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की महिला शूटर्स प्रकाशी और चंद्रो की कहानी पर बेस्ड है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://hindi.firstpost.com/entertainment/taapsee-pannu-shared-a-picture-from-the-film-set-of-saand-ki-aankh-on-twitter-social-media-anurag-kashyap-bhumi-pednekar-196016.html
तापसी पन्नू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिनों का समय ही बीता है लेकिन ये जमकर कमा कर रही है. लेकिन इस फिल्म के बाद तापसी जल्दी ही एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. ‘सांड की आंख’ में आएंगी नजर तापसी पन्नू ‘बदला’ के बाद अब अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म ‘सांड की आंख’ में नजर आएंगी. इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो गांव की एक महिला के रूप में नजर आ रही हैं. वो एकदम देसी अवतार में दीवार पर गोबर थाप रही हैं. उनके साथ एक और एक्ट्रेस ऐसा करती हुई इस तस्वीर में नजर आ रही हैं. तापसी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘के खुश्बू आन लाग री है...दिखे कुछ कमाल का पक रहा है...’ के ख़ुस्बू आन लाग री है...... दिखे कुछ कमाल का पक रेहा है.... what say @bhumipednekar #SaandKiAankh #साँडकीआँख #ComingSoon pic.twitter.com/SU0A9pzx7Y — taapsee pannu (@taapsee) March 11, 2019 अनुराग कश्यप कर रहे हैं प्रोड्यूस आफकी जानकारी क लिए बता दें कि, इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की महिला शूटर्स प्रकाशी और चंद्रो की कहानी पर बेस्ड है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages